ग्वालियर 689, गुना 67, शिवपुरी 43, मुरैना 20, भिंड 5, दतिया में 3 लोग विदेश से लौटे  
ग्वालियर 689, गुना 67, शिवपुरी 43, मुरैना 20, भिंड 5, दतिया में 3 लोग विदेश से लौटे

 


भोपाल : मध्‍य प्रदेश सरकार ने उन लोगों की लिस्‍ट जारी की है जो 15 फरवरी के बाद विदेशों से लौटकर आए हैं। सरकार के मुताबिक, कुल 12,125 लोग विदेशों से लौटकर राज्‍य में आए हैं। इन सभी से कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की जा रही है। सरकार ने प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए जिलेवार विदेश से लौटे लोगों की संख्‍या बताई है। विदेश मंत्रालय ने सभी राज्‍यों को विदेश से लौटे लोगों के नाम-पतों की लिस्‍ट संबंधित राज्‍यों और गृह मंत्रालय को भेजी थी।
विदेश से लौटे इन 12,125 लोगों को ताकीद की गई है कि उनमें संक्रमण की संभावना है, इसलिए वे होम क्‍वारंटाइन में ही रहें। सरकार ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई क्‍वारंटीन्‍ड शख्‍स प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करता तो उसकी सूचना जिले के कंट्रोल रूम या हेल्‍पलाइन नंबर 104 पर दें। लोगों से क्‍वारंटाइन किए गए व्‍यक्तियों के प्रति सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।
जिलेवार लिस्‍ट कुछ इस प्रकार है –
इंदौर 4415
भोपाल 2605
जबलपुर 725
ग्वालियर 689
उज्जैन 605
रतलाम 510
खंडवा 212
नीमच 206
सागर 205
होशंगाबाद 197
छतरपुर 195
सतना 156
कटनी 153
सीहोर 135
धार 134
देवास 122
छिंदवाड़ा 98
विदिशा 77
गुना 67
रीवा 60
खरगौन 51
नरसिंहपुर 47
मंदसौर 45
शिवपुरी 43
रायसेन 29
टीकमगढ़ 28
मुरैना 20
उमरिया 20
झाबुआ 14
हरदा 13
सिंगरोली 13
राजगढ़ 12
सीधी 12
दमोह 9
पन्ना 7
भिंड 5
दतिया 3
डिंडोरी 3
शहडोल 1
जो लोग विदेश से लौटे हैं, उनके यहां स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीमें जा रही हैं। उनसे सर्वे फॉर्म भरवाए जा रहे हैं जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि वह इस दौरान कहां-कहां गए। किन-किन लोगों से मिले। विदेश से लौटे लोगों की सेहत कैसी है, इसकी भी जांच हो रही है।